हरिद्वार, विजय पंडित)आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरेला पर्व के उपलक्ष में गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार SFD के माध्यम से वृक्षारोपण किया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री मनीष राय जी ने कहा इस पर्व के पीछे फसल लहलहाने की कामना है, खुशहाली का आशीष है, बुजुर्गों का आर्शीवाद है। 16 जुलाई को उत्तराखंड में भाव, भक्ति, स्वाद के साथ हरेला मनाया जाएगा। गाजे-बाजे के साथ इस दिन पौधे लगाए जाते हैं। माना जाता है कि इस दिन एक टूटी टहनी भी मिट्टी में बो दी, तो वो पनप जाएगी।
वहीं जिला संयोजक आशु मलिक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे हरिद्वार जिले में हरेला पर्व उपलक्ष में 16 जुलाई से 20 जुलाई तक एक पखवाड़े के रूप में इस पर्व को मनाएगा और इस बार पूरे हरिद्वार जिले 400 से अधिक वृक्ष लगाएगा
इस पूरे कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ राहुल ठाकुर , विभाग संयोजक विशाल भारद्वाज , नगर मंत्री हर्षित सैनी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कार्तिक सैनी, नगर उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, नगर उपाध्यक्ष सेतवान , गुरुकुल कांगड़ी एनसीसी शाखा के ANO डॉ राकेश भुटानी, वंश चौहान, उदय सिंह ,सूर्य प्रताप राणा, एनसीसी कैडेट आदि मौजूद रहे