हरिद्वार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 25 वें प्रांत अधिवेशन के अंतिम दिन क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने “विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता निर्माणशाला” विषय पर अपने उद्बोधन में कहा कि 5 कार्यकर्ताओं से शुरू हुआ विद्यार्थी परिषद.. कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन गया है।विद्यार्थी परिषद् राष्ट्र के पुनर्निर्माण की भावना से कार्य कर रहा है। विद्यार्थी परिषद मैन मैकिंग की फैक्ट्री है। आज विद्यार्थी परिषद से निकला हुआ कार्यकर्ता देश की अलग-अलग सरकरों का नेतृत्व कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसी संगठन का पिछलघु छात्र संगठन नहीं है देश की जो भी सरकारें राष्ट्रीय विरोधी, छात्र विरोधी कार्य करेगी विद्यार्थी परिषद उनके खिलाफ मैदान में डटकर खड़ा होगा । उन्होंने समय-समय पर केरल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवाद नक्सलवाद के खिलाफ उठाई गई विद्यार्थी परिषद की आवाज तथा परिषद के कार्यकर्ताओं की शहादत को भी याद किया और कहा कि यही से विद्यार्थी परिषद को प्रेरणा मिलती है साथ ही कहा कि विद्यार्थी परिषद सिर्फ छात्र संघ चुनाव लड़ने वाला संगठन नहीं है यह अपने अनेक आयामों के माध्यम से 365 दिन युवा शक्ति के साथ समाज में चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल ने कहा कि यह अधिवेशन हमारा रजत जयंती अधिवेशन है उत्तराखंड में विद्यार्थी परिषद की पिछले 25 वर्षों की सामाजिक भागीदारी को रेखांकित किया । साथ उन्होंने अधिवेशन के सफल तथा ऐतिहासिक आयोजन को लेकर हरिद्वार इकाई की प्रशंसा भी की । अधिवेशन का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश भर के कुल 1002 छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें छात्र संख्या 617 छात्राओं की संख्या 364 और शिक्षकों की संख्या 21 रही है साथ ही कहा कि यह अधिवेशन उत्तराखंड प्रांत का सबसे बड़ा अधिवेशन रहा है उन्होंने अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में आए वक्ताओं ,अतिथियों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही उन्होंने शोभायात्रा के दौरान हरिद्वार के नागरिकों द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के स्वागत की भी प्रशंसा की।
प्रांत मंत्री ऋषभ रावत ने आने वाले 1 साल में विद्यार्थी परिषद क्या-क्या कार्य करेगा इसका रोड मैप प्रस्तुत किया । इसके बाद नवीन दायित्वधारियों की घोषणा की गई जिसमें प्रमुख रूप से हरिद्वार से मनीष राय को पुनः हरिद्वार विभाग संगठन मंत्री हरिद्वार बनाया गया तथा विशाल भारद्वाज को प्रदेश सह मंत्री, मेघा शर्मा को सह शोध कार्य प्रमुख, ईशा और कार्तिक सैनी को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख डॉ रितेश वशिष्ठ एबीवीपी के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, डॉ ममता सिंह, डॉ रमाकांत, डॉ कौशल कुमार, डॉ चर्चित बालियन, डॉ अनूप बहुखंडी, डॉ हरदीप, गितेंद्र सैनी, डॉ रिंकू छोकर, हर्षित सैनी, आशीष पंवार, प्रवीण बंगवाल, राघवेंद्र, आशु मलिक आदि उपस्थित रहे ।