हरिद्वार,जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को गोलीबारी की घटना में एक आम नागरिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके की है। व्यक्ति की पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई जब अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू दौरे पर है
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भाटा दुरियां वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है।
कश्मीर में 24 दिनों के भीतर 13 नागरिकों की हत्या हो चुकी है। इन हमलों के बीच ही घाटी में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। कश्मीर में आम नागरिकों पर हो रहे हमलों को देखते हुए शनिवार को गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ करीब 5 घंटे की हाईलेवल मीटिंग की थी। इसमें नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कई फैसले हुए थे।