अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी चेतावनी ईरान परमाणु समझौता नहीं करेगा तो बमबारी होगी

0
4

हरिद्वार,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर वह न्यूक्लियर डील पर सहमति नहीं बनाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एनबीसी न्यूज के अनुसार ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर ईरान सौदा नहीं करता है, तो बमबारी की जाएगी.

ईरानी नेता की यह धमकी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका ने अपने सैन्य संसाधन ईरान के करीब पहुंचाने की बात कही है। गलीबाफ ने इजरायल को भी घेरा है और उसे लेबनान में हवाई हमले रोकने के लिए कहा है।इजरायली वेबसाइट यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के संसद स्पीकर मोहम्मद बाकर गलीबाफ ने तेहरान यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कुद्स डे पर बोलते हुए अमेरिका की ओर से आ रही धमकियों पर बात की। उन्होंने कहा, ‘अगर वे ईरान को धमकी देते हैं तो समझ लें कि वो भी बारूद के ढेर पर हैं। ईरान पर हमला हुआ तो पूरे क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगी असुरक्षित हो जाएंगे। उन्होंने संकेत दिया कि ईरान की ओर से इराक, खाड़ी देशों और सीरिया में अमेरिकी सेना को निशाना बना सकता है। अमेरिका के कुवैत, कतर, बहरीन और यूएई में ठिकाने हैं। इराक और सीरिया में भी अमेरिकी सेना मौजूद है।

अपने पहले कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और विश्व शक्तियों के बीच 2018 के ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था। इस समझौते में आर्थिक प्रतिबंधों में ढील के बदले ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे। समझौते से हटने के बाद ट्रंप ने ईरान पर फिर से कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। 2018 से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता गया। इसमें गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष में ईरान समर्थित समूहों के नेताओं पर हमले शामिल हैं। वर्तमान में अमेरिका यमन में हूथी विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंता अभी भी बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here