अयोध्या में होगी फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग! अक्षय कुमार ने मांगी सीएम योगी आदित्यनाथ से इजाजत

0
239

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने यह घोषणा किया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी फ़िल्म सिटी बनाई जाएगी और इसके लिए योजना भी तैयार की जा रही है। इसी सिलसिले में योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे थे जहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार समेत कई कलाकारों से मुलाक़ात की। ट्रिडेंट होटल में हुई दोनों की मुलाकात के दौरान यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी पर तो बात हुई ही, साथ ही अब यह ख़बरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म, ‘राम सेतु’ को अयोध्या में शूट करने की इच्छा जताई।

मिली जानकारी के अनुसार जानकारी ये सामने आई थी कि अक्षय कुमार ने फिल्म सिटी के सिलसिले में यूपी सीएम से मुलाकात की थी. अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक अक्षय कुमार ने यूपी के लिए कुछ खास प्लान कर रखा है. वे अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग देश के सबसे बड़े राज्य में करना चाहते हैं. इस सिलसिले में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचती भी की है. CMO ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है- एक्टर अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में फिल्म राम सेतु की शूटिंग की इजाजत मांगी है अब इस मुद्दे पर जैसा सीएम योगी रवैया रहा है , उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार को इजाजत मिलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. वहीं और भी कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर होती दिख जाएंगी. जब से यूपी में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया गया है, रवि किशन से लेकर मनोज तिवारी तक, सभी ने कई बड़े सपने दिखा दिए हैं. कोई वहां पर भोजपुरी सिनेमा का विस्तार करना चाहता है, तो कोई विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाना चाहता है. वैसे हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म सिटी के सिलसिले में सीएम योगी की अजय देवगन और गोविंदा से भी मुलाकात संभव है. वे भी इस मुद्दे पर सीएम के सामने अपने विचार रख सकते हैं. उस मुलाकात के बाद हो सकता है कि अजय देवगन की किसी फिल्म की शूटिंग भी यूपी में होती दिख जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here