हरिद्वार,अलीगढ़ मे शराब से हो रही लगातार मौत से शहर के लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है अभी तक 80लोगो कि मौत हो चुकी है उत्तर प्रदेश में पहले भी शराब कांड के कई बार इस प्रकार ममाले सामने आ चुके हैं जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों ने जो पिक दी गवा दिए और कुछ लोगों ने अपनी आंखें भी गंवा दी हैं वही देश मे लॉक डाउन होने के बाद भी लोग ठेकों की तरफ भागते नजर आते हैं आज अगर ठेका खुल जाए तो लोगों की लंबी कतार नजर आयेगी लोगों के दिलों से मौत का खौफ निकल चुका है मरना मंजूर है पर शराब छोड़ना नही
अलीगढ़ शराब कांड में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि जहरीली शराब की फैक्टरी में मिथाइल अल्कोहल की सप्लाई तालानगरी की शयाई व सैनेटाइजर फैक्टरी से हुई थी। यह फैक्टरी शहर के नामचीन कारोबारी विजेंद्र कपूर की है। छापेमारी में इस फैक्टरी से 203 कंटेनर इथाइल व मिथाइल मिला है। फेक्ट्री को फिलहाल सील कर लिया गया है। मामले में कारोबारी कपूर व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी है।
अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि अवैध शराब का निर्माण करने वाली दो और फैक्टरियों को कल शाम से अब तक पकड़ा गया है और कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें जितने लोग शामिल थे उनकी संपत्ति की भी जांच की जाएगी।