देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी आईएएस अधिकारी (प्रशिक्षु) विनोद कुमार मीना ने शुक्रवार को दारुल उलूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के जिम्मेदारों से मुलाकात की और यहां की शैक्षिक एवं धार्मिक व्यवस्था तथा ऐतिहासिक सेवाओं को करीब से जाना।
दारुल उलूम के मेहमानखाने में आईएएस अधिकारी विनोद कुमार मीना ने मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, छात्रावासा प्रभारी मौलाना मुफ्ती अशरफ अब्बास कासमी व अन्य उलमा से मुलाकात की। उनहोंने संस्था के इतिहास, सेवाओं, पाठ्यक्रम और छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की और दारुल उलूम की प्राचीन लाइब्रेरी, रशीदिया मस्जिद समेत अन्य इमारतों को देखा। विनोद कुमार मीना ने बताया कि उन्होंने दारुल उलूम के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा था। यहां आना उनके लिए खुशी की बात है। उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी के दौरान भी दारुल उलूम के इतिहास और इसकी शैक्षणिक व धार्मिक सेवाओं का अध्ययन किया था। इस मौके पर नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार, मौलाना महमूद सिद्दीकी, सुफियान काजमी, मौलाना मुकीमुद्दीन आदि मौजूद रहे।