आईएमए ने बाबा रामदेव को दी खुली चुनौती किस अस्पताल मे पतंजलि ने इलाज के लिए दवाई दी

0
75

हरिद्वार, आज कल देश कारोनो की बीमारी को भूल कर बाबा रामदेव की बात सुन रहा है जहां पर देखो बस योग गुरू बाबा रामदेव और एलोपैथिक की बात सुनने को मिल रही है क्योंकि बाबा रामदेव और एलोपैथिक के बीच एक बड़ी बहस हो रही है जिसको वही आज इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने बाबा रामदेव को चैलेंज करते हुए खुली बहस के लिए आमंत्रित किया है। IMA ने कहा है कि रामदेव वह उन एलोपैथिक अस्पतालों के नाम बताएं, जहां पर कोरोना के इलाज के नाम पर पतंजलि की दवाएं दी गईं हो विवाद की शुरुआत रामदेव के एक योग शिविर में दिए गए बयान के बाद हुई थी। इसमें उन्होंने कथित तौर पर एक वॉट्सऐप फॉरवर्ड को पढ़ते हुए कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और उनके डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल पर सवाल उठाया था। इसके बाद उनका एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रामदेव कह रहे थे कि उन्हें किसी का बाप भी गिरफ्तार नहीं कर सकता। इसी को लेकर आईएमए ने रामदेव को नोटिस भेजा था। इसके बाद भी रामदेव ने ना तो माफी मांगी और नही कोई वीडियो वायरल की वही साथ ही आईएमए को बोलते है जिनकी कोई इज्जत नहीं है वह 1000 करोड का मानहानि दावा कर रहे हैं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने आइएमए से जो 25 सवाल पूछे थे, उसका जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आइएमए या तो इन सवालों का जवाब दें जो देश की 130 करोड़ जनता जानना चाहती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here