हरिद्वार, योग गुरु बाबा रामदेव कुछ दिनो से सुर्खिया बटोर रहे है हर बार एक बाद एक विवादित बयान दे रहे है कल एक विडियो में बाबा रामदेव ये कहते नजर आ रहे है की किसी के बाप मे दम नही जो रामदेव को अरेस्ट कर सके वही आज आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है जिसमें हरिद्वार, योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ आईएमए ने महामारी रोग अधिनियम 1897, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत और कानून के अन्य सभी प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के दी शिकायत में बाबा रामदेव के असली नाम का भी जिक्र है। IMA की चिट्ठी में बाबा रामदेव (राम किस यादव) का पता उत्तराखंड बताया गया है। डॉ. जयेश लेले के मुताबिक उनका दफ्तर आईपी एस्टेट थाने के इलाके में है। इसीलिए संस्था की तरफ से वो इस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। संस्था का दावा है कि वो एडवांस मेडिकल साइंस के उत्थान के लिए काम कर रही है। इसके साथ वो पब्लिक हेल्थ व मेडिकल एजुकेशन को समृद्ध बनाने में भी जुटी है। संस्था के मुताबिक उसका ध्येय मेडिकल प्रोफेशन के हितों की देखभाल के साथ अपने सदस्यों में तालमेल स्थापित करना भी है। वही कुछ दिन पहले आईएमए ने योग गुरु बाबा रामदेव को 1000करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा था साथ ही एक पत्र प्रधानमंत्री को भी भेजा है जिसमें बाबा रामदेव पर एक्सन लेने को कहा है