आगरा-:बस हाईजैक मे एक आरोपी प्रदीप गुप्ता गिरफ्तार

0
129

उत्तर प्रदेश के आगरा में कार सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था बदमाशों ने एक बस को हाईजैक कर लिया था जिसमे 34 यात्री शामिल थे आज पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे उसका एक साथी भागने मे कामयाब हो गया

मिली जानकारी के अनुसार कल आगरा मे एक बस को कुछ बदमाशों ने हाईजैक कर लिया था जिसमे पुलिस को बडी कामयाबी मिली है बताया जा राहा है मुख्य आरोपी जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता नाम का यक्ति को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जिसमे उसका एक साथी भागने मे कामयाब हो गया इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया

रामविशाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती और अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की जांच में अपहरणकांड में जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता का नाम सामने आया। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के बाद पुलिस फीरोजाबाद, आगरा और इटावा में उसकी तलाश में लगी थी। रातभर पुलिस दबिश देती रही। रात में ही इटावा से पुलिस ने उसकी एक्सयूवी कार को बरामद कर लिया। इसके बाद सुबह पांच बजे फतेहाबाद के भलोखरा चौराहा पर गुरुवार सुबह प्रदीप गुप्ता अपने साथी यतेंद्र यादव के साथ जा रहा था।

क्राइम ब्रांच, एसओजी और कई थानों के पुलिस फोर्स ने उसकी घेराबंदी कर ली। आरोपित की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई। मुठभेड़ में प्रदीप के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद बाइक से वह गिर पड़ा। उसका साथी मौके से भागने में सफल हो गया। मौके से चोरी की बाइक और तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। मुठभेड़ में स्वाट टीम का सिपाही सुदर्शन भी घायल हो गया है। प्रदीप के फरार साथी की तलाश में अभी पुलिस कांबिंग कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here