आज किसानों का रेल रोको आंदोलन

0
57

हरिद्वार, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में 84 दिनों से जारी है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. किसानों ने घोषणा की है कि रेल रोको अभियान में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी, वहीं रेलवे ने भी इसके लिए खास तैयारी की है और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्से की 20 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की है.

मिली जानकरी के अनुसार रेल रोको आंदोलन को लेकर सर्तक है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इसे लेकर रेल मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मंत्रणा की है। सभी राज्यों की पुलिस एवं स्थानीय खुफिया यूनिटों को सतर्क किया गया है। पटरियों के आसपास लोकल पुलिस के साथ इंटेलिजेंस विभाग की टीमें भी रहेंगी। इसके अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है।

सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच अब तक 10 से ज्यादा बार बात हो चुकी है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा है. इस बीच किसानों ने आंदोलन को और तेज करते हुए आज रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. किसान आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे. रेलवे ने इसके मद्देनजर खास तैयारियां की हैं. 

दरअसल, नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज संयुक्त किसान मोर्चा दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक देशव्यापी रेल रोको आंदोलन करेगा. इस दौरान देशभर में हजारों किसान रेल की पटरियों पर बैठेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इसे रेल रोको नहीं बल्कि रेल खोलो आंदोलन बता रहे हैं.

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क हैं। सरकार का पूरा ध्यान यात्रियों की सुरक्षा और पटरियों पर रहेगा। जहां भी ट्रेनें ठहरेंगी, वहां स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद रहेगी। हालांकि रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं। राज्यों की खुफिया इकाइयों के कर्मी किसानों के बीच मौजूद रहेंगे। वे सुनिश्चित करेंगे कि लाल किला जैसा कोई उपद्रव न होने पाए। ट्रैक पर किसी वाहन मसलन ट्रैक्टर आदि को नहीं खड़ा होने दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here