आज 11बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी,

0
166

देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आज रेडियो प्रोग‌ाम 11बजे देश के साथ मन कि बात कि बात कार्यक्रम को संबोधित करेगे लॉक डाउन 2और चीन के बारे मे कर सकते है बता दें कि देश में मौजूदा वक्‍त में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 लाख से ज्‍यादा कुल मामले आ चुके हैं. इससे लगभग 16 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर अभी भी तनाव बना हुआ है, जबकि देश में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता कई आरोप लगाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि भारत में विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले चीनी फिर से अपना काम जारी रखने के इच्छुक हैं. एशियन कम्युनिटी न्यूज (एसीएन) के संपादक संजीव के. आहूजा ने कहा, ‘कई चीनी जो छुट्टी के लिए घर गए थे, वे महीनों से वहां फंसे हुए हैं. वे जल्द से जल्द भारत लौटने और काम फिर से शुरू करने के इच्छुक हैं.’ आहूजा भारत में दक्षिण-पूर्व एशियाई समुदाय पर खास नजर रखते हैं. उन्होंने कहा कि देश के भीतर हालिया संघर्ष और बढ़ती चीनी-विरोधी भावनाओं का उनके मनोबल पर बहुत कम प्रभाव पड़ा है. सीमा संघर्ष के बाद भारत में चीन विरोधी भावनाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और विभिन्न अभियानों के माध्यम से आम नागरिकों को चीनी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया जा रहा है. दिल्ली होटल एंड रेस्तरां ओनर्स एसोसिएशन (डीएचआरओए) ने गुरुवार को घोषणा की थी कि चीनी नागरिकों को बजट होटल या गेस्ट हाउस में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here