आप की विधानसभा कार्यकारिणी का हुआ विस्तार संजय सैनी

0
45

आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने हरिद्वार महानगर अध्यक्ष पद पर अनिल सती , हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष पद पर संजू नारंग, रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर सुजीत गुप्ता, ज्वालापुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर कुर्बान अली और लक्सर विधानसभा अध्यक्ष पद पर डॉक्टर यूसुफ (पूर्व प्रत्याशी ) की नियुक्ति की गई । इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि जल्द ही जिला कार्यकरिणी का विस्तार किया जाएगा । पार्टी जल्द ही जिला संगठन से लेकर विधानसभा स्तर पर मजबूत संगठन तैयार करने जा रही है। पार्टी का अगला लक्ष्य आगामी जिलापंचायत और अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में मजबूत दावेदारी करना है। इसी को लेकर पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अनुभवी और सक्षम है पूर्व में भी कई पदों में रहते हुए इन्होंने पार्टी को गति देने का काम किया है । इनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा।

स्वागत करने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी, जिलाध्यक्ष संजय सैनी, अनूप मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here