आमलोगों को मांग अनुरूप बालू उपलब्ध कराना खान एवं भूतत्व विभाग की प्राथमिकता : विजय कुमार सिन्हा

0
8

(ब्यूरो चीफ परमजीत कौर)कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से संपर्क कर मांग के अनुसार बालू पा सकते हैं उपभोक्ता : विजय कुमार सिन्हा

आम लोगों को अवैध खनन और कालाबाजारी से मुक्त बालू उपलब्ध कराएगी सरकार : विजय कुमार सिन्हा

बहुत जल्द लागू होगी अंतर्राज्यीय ट्रांजिट पास की व्यवस्था : विजय कुमार सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री- सह-खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में जनसामान्य को बालू की उपलब्धता करना हमारी प्राथमिकता है । इस बाबत हमने विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट दिया है । यदि किसी व्यक्ति को बालू उपलब्ध होने में समस्या होती है तो ऐसी स्थिति में खान एवं भूतत्व विभाग के कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या-0612-2215360 एवं मोबाईल नंबर-9472238821 पर सम्पर्क किया जा सकता है। दूरभाष पर सम्पर्क करने पर क्रेता कोे संबंधित जिला के खनिज विकास पदाधिकारी के माध्यम से नजदीकि बंदोबस्तधारी से समन्वय स्थापित कराकर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी।

श्री सिन्हा ने आगे बताया कि आमलोगों को बालू सुगमता से उपलब्ध हो, इसके लिए बिहार राज्य खनन निगम (BSMC) के माध्यम से भी बालू की आपूर्ति के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा ‘बालू मित्र’ पोर्टल की व्यवस्था भी बहुत जल्द प्रचालन में आ जाएगी । इन सम्मिलित प्रयासों के बूते हम बालू के अवैध खनन, बिक्री और कालाबाजारी पर अंकुश लगाते हुए उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप बालू उपलब्ध कराने में सफल रहेंगे ।

श्री सिन्हा ने कहा कि अन्य राज्य से बिहार आने वाले खनिजों के विपणन की व्यवस्था को सुचारु और सुसंगत बनाने में जुटे हैं । इसके लिए ट्रांजिट परमिट की व्यवस्था की जा रही है । विभाग की तैयारियों को देखते हुए मुझे पूरी उम्मीद है कि अंतरराज्यीय ट्रांजिट पास की व्यवस्था शीघ्र की क्रियान्वित कर दी जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here