हरिद्वार,इंडियन आइडल 12′ के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पवनदीप डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
हादसा अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुआ. उत्तराखंड से दिल्ली जाते वक्त सिंगर पवनदीप की गाड़ी हाईवे पर खड़ी केंटर में पीछे से जाकर टकरा गई. इस सड़क हादसे में सिंगर पवन दीप समेत दों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को गभीर हालत मे उपचार के लिए दिल्ली के रेफर किया गया है.
हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आस पास हुआ. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ. अभी तक उनकी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की गई है. लेकिन जानकारी के मुताबिक पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोट लगी है.