एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला द्वारा गोष्ठी आयोजित कर ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी को दी जानकारी
यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
ई रिक्शा व ई ऑटो हेतु आंतरिक क्षेत्र में 16 रूटों का किया गया निर्धारण
रूटों के निर्धारण के साथ ई रिक्शा/ऑटो को कलर किए गए आबंटित
दिनांक 07.05.2024 को पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद हरिद्वार द्वारा अपने कार्यालय स्थित सीसीआर में मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल, उत्तराखण्ड के समध विचाराधीन याचिका संख्या- 222 (पीआईएल)/2024 श्री अभिमन्यु भारद्वाज बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य योजित याचिका के क्रम में जनपद में संचालित ई-रिक्शा/ ई-कार्ट को हाईवे एवं मुख्य मार्गो पर प्रतिबन्धित करने एवं शहरों के आन्तरिक सड़को में संचालन हेतु मार्ग निर्धारित करने सम्बन्धी अनुतोष मांगे जाने के क्रम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से ई रिक्शा के संचालन हेतु निम्न बिन्दुओ पर निर्णय लिये गये।
यदि कोई ई-रिक्शा हाईवे पर चलता है तो ई-रिक्शा को सीज किया जायेगा।
सभी ई-रिक्शा चालको के पास सम्पूर्ण कागजात होने चाहिए जिसके लिए सभी ई-रिक्शा यूनियन के प्रधान को निर्देशित किया गया कि वह सभी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुये युनियन के सभी ई-रिक्शा चालको निर्देशित करे कि उनके पास ई-रिक्शा सम्बन्धी सभी कागजात जैसे -फिटनेस, डी0 एल0, टैक्स व इन्श्योरेन्स पू्र्ण होने चाहिए जिन ई-रिक्शा चालको के पास उक्त सभी दस्तावेज पूर्ण नही होगें उनके ई-रिक्शा को सम्बन्धित धाराओं में सीज किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी ई-रिक्शा चालक व ई-रिक्शा यूनियन की होगी।
यदि जीरो जोन जैसे अपर रोड़ में अपने ई-रिक्शा चैकिंग के दौरान बिना पास के पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
सभी ई-रिक्शा पर रुट चार्ट व रेट लिस्ट चस्पा की जाए जिससे जनपद में आने वाले यात्री से किसी ई-रिक्शा चालक द्वारा मनमाना किराया न वसूला जाए।
सभी ई-रिक्शा वर्तमान में लागू वन-वे प्लान के अनुरुप ही चलाए जायेगे।
यदि कोई ई-रिक्शा वन वे प्लान का पालन नही करता है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
यूनियन के साथ सहमति से शहर के आन्तरिक क्षेत्र में 16 रुटों का निर्धारण किया गया ।
*निर्धारित रूट मार्ग हेतु ई -रिक्शा को आवंटित किए गए फ्लैग*
01- रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चौक-बाल्मिकी चौक पोस्ट ऑफिस तिराहा जूना अखाड़ा-गुजरांवाला चौक-पीलीभीत हाउस तुलसी चौक देवपुरा चौक रेलवे स्टेशन तक। (लाल)2-रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति चौक बाल्मिकी चौक गुजरांवाला चौक ललतारौपुल के बांये से रोड़ीबेलवाला तक (पीला)वापसीरोडीबेलवाला-अलकनन्दा तिराहा बैरागी कैम्प गेट- शंकराचार्य चौक -तुलसी चौक-देवपुरा चौक- रेलवे स्टेशन तक।3- रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति-तुलसी चौक शंकराचार्य चौक-कनखल तक।वापसीकनखल-शंकराचार्य चौक- तुलसी चौक -देवपुरा चौक-रेलवे स्टेशन तक।(हरा)04 -रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चौक- तुलसी चौक- देवपुरा चौक- ऋषिकुल तिराहा वापसीऋषिकुल तिराहा- देवपुरा चौक- रेलवे स्टेशन तक।( गहरा नीला)05-पोस्ट ऑफिस तिराहा- जूना अखाड़ा- गुजरावाला-पीलीभीत-तुलसी चौक देवपुरा चौक रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चौक- पोस्ट ऑफिस तिराहा तक।(बैंगनी)6-पोस्ट ऑफिस तिराहा-ब्रहमपुरी तिराहा-बिल्केश्वर मंदिर तिराहा- भगतसिंह चौक तक।वापसीभगतसिंह चौक-बिल्केश्वर मंदिर तिराहा ब्रहमपुरी तिराहा पोस्ट ऑफिस तिराहा( काला)7-रजिस्ट्री तिराहा- जूना अखाड़ा- गुजरावाला चौक -ललतारौपुल के बांये से रोड़ीबेलवाला-अलकनन्दा तिराहा-बैरागी कैम्प गेट से बैरागी कैम्प होते हुए कनखल तक। वापसी इसी मार्ग से (सफेद)08- भीमगौड़ा- सूखीनदी- करपात्री तिराहा-पावनधाम- ए०आर०टी०ओ० चौक-भारतमाता मंदिर तक। वापसी इसी मार्ग से(भूरा)09-भीमगौड़ा- सूखीनदी-दूधाधारी तिराहा से सर्विस लेन होते हुए सप्तऋषि तक। वापसी इसी मार्ग से(गुलाबी)10-रोडीबेलवाला -अलकनन्दा तिराहा-बैरागी कैम्प गेट- शंकराचार्य चौक-तुलसी चौक देवपुरा चौक –रेलवे स्टेशन- शिवमूर्ति चौक- बाल्मिकी चौक- ललतारौपुल से बांये होते हुए रोड़ीबेलवाला तक।(आसमानी नीला)11-कनखल देशरक्षक-सिंहद्वार -शिवमूर्ति चौक से बांये होते हुए आर्यनगर चौक रेल चौकी तक। वापसी इसी मार्ग से (नारंगी)12-जटवाड़ा पुल-कोतवाली ज्वालापुर-दुर्गा चौक -आर्यनगर चौक- शंकर आश्रम तिराहा-रानीपुर मोड़- ऋषिकुल तिराहा तक। वापसी इसी मार्ग से(सफेद/ काला)13-जटवाड़ा पुल-दुर्गा चौक- रेल चौकी रेलवे स्टेशन ज्वालापुर-भगतसिंह चौक-टिबड़ी -हिलबाईपास-बिल्केश्वर मंदिर तिराहा तक।वापसी इसी मार्ग से (लाल/ हरा)14- सिडकुल-शिवालिक नगर चौक -भगतसिंह चौक तक वापसी इसी मार्ग से(नीला/ पीला)15-कनखल-रामदेव पुलिया -प्रेमनगर आश्रम चौक-रानीपुर मोड -भगतसिंह चौक तक। वापसी इसी मार्ग से(गुलाबी/ बैंगनी)16-जगजीतपुर-बुढीमात्ता तिराहा -देशरक्षक सिंहद्वार-शंकर आश्रम तिराहा तक। वापसी इसी मार्ग से(सुनहरा)