उतराखंड-:आज भी मिले कई मरीज करोनो मरीजो कि सँख्य हुई

0
160

उतराखंड मे लगातार करोनो मरीजो का आकड़ा बढ़ने पर ही है अगर देखा जाए तो सबसे अधिक मरीज हरिद्वार मे मिले है और आज भी हरिद्वार मे मरीज मिले है जिस प्रकार मरीज मिल रहे है उसी प्रकार मौत का आकड़ा भी बढ़ता जा राहा है इसी राज्य में संक्रमितों की संख्या 9632 हो गई है।रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 230 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 171 मरीज ठीक होने के साथ ही 6134 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 3334 रह गए है। आज मिले चमोली 01 ,चम्पावत 07 ,देहरादून 34 ,हरिद्वार 127 ,नैनीताल 16 ,पौड़ी 03 ,रुद्रप्रयाग 08 ,टिहरी 11 , ऊधमसिंह नगर 19 और उत्तरकाशी में 04 मरीज मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here