उतराखंड -:उत्तराखंड पुलिस मे तैनात एसपी सिटी के गनर कि मौत

0
115

उतराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर है सड़क हादसे मे ऊधमसिहं नगर के कांस्टेबल कैलाश आर्य जो एसपी सिटी के गनर थे सड़क हादसे मे उनकी मौत हो गयी है जिसका पता चलने के बाद परिवार मे कोहराम मच गया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

मिलि जानकारी के अनुसार कैलाश आर्य 2001मे कांस्टेबल के पद पर मौजूद थे और वर्तमान मे रुद्रपुर के पुलिस लाइन मे परिवार के साथ रहते थे जिसके चलते एसपी सिटी देवेंद्र पिचा के गनर थे कुछ दिन पहले उनके पिता कि तब्यत खराब चल रही थी जिसके चलते वह उनको देखने के लिए बेरेली से लौटेते वक़्त पुलभुट्टा चौकी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनको टकर मार दी जिसके चलते उनकी आज इलाज के दौरान मौत हो गयी है इसके बाद पूरे जिले मे शोक कि लहर दौड़ गयी और परिवार वालो मे कोहराम मचा हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here