उत्तराखण्ड मे करोनो के मरीजो कि सँख्या लगातार बढ़ने पर ही है जिस हिसाब से मरीज बढ़ रहे है उसी प्रकार से मौत का आकड़ा भी लगातार बढ़ने पर ही है आज पूरे दिन मे राज्य मे 210नये मामले सामने आये है वही अभी तक 55लोगो कि मौत हो चुकी है
आज मिले अल्मोड़ा 05 ,चम्पावत 02 ,देहरादून 65 ,हरिद्वार 52 ,नैनीताल 15,टिहरी 21, ऊधमसिंह नगर 34 मरीज और उत्तरकाशी में 16 मरीज मिले है।