उत्तराखण्ड मे लगातार करोनो मरीज के मामले बढ़ने पर ही है नही रुक राहा मरीजो का आँकड़ा अब तो शासन और प्रशासन मे भी करोनो मरीज मिल रहे है आज भी एक पुलिस कर्मी कि करोनो से मौत हो गयी ऐसा ही अगर राहा तो जीना और मारना दुशवार हो जाऐगा देखा जाए तो हरिद्वार मे सबसे अधिक मामले आ रहे है इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 23011 हो गई है। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभीतक का ज्यादा 831 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज संक्रमितों की अपेक्षा 502 मरीज ठीक होने के साथ ही 15447 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 7177 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 34 ,बागेश्वर 10 ,चमोली 03 ,चम्पावत 24 ,देहरादून 205 ,हरिद्वार 163 ,नैनीताल 131 ,पौड़ी 85 , पिथौररागढ़ 13 ,रुद्रप्रयाग 13 ,टिहरी 76 , ऊधमसिंह नगर 63 और उत्तरकाशी में 11 मरीज मिले है। वही आज 12 लोगो की मौत हो गई है ,इसी के के साथ अभी तक 312 लोगो की मौत हो चुकी है।