उतराखंड-:करोनो मरीज कि सँख्या हुई 23011

0
132

उत्तराखण्ड मे लगातार करोनो मरीज के मामले बढ़ने पर ही है नही रुक राहा मरीजो का आँकड़ा अब तो शासन और प्रशासन मे भी करोनो मरीज मिल रहे है आज भी एक पुलिस कर्मी कि करोनो से मौत हो गयी ऐसा ही अगर राहा तो जीना और मारना दुशवार हो जाऐगा देखा जाए तो हरिद्वार मे सबसे अधिक मामले आ रहे है इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 23011 हो गई है। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभीतक का ज्यादा 831 मरीजों का इजाफा हुआ है।  वही आज संक्रमितों की अपेक्षा 502 मरीज ठीक होने के साथ ही 15447 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है।  जबकि एक्टिव केस कुल 7177 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 34 ,बागेश्वर 10 ,चमोली 03 ,चम्पावत 24 ,देहरादून 205 ,हरिद्वार 163 ,नैनीताल 131 ,पौड़ी 85 , पिथौररागढ़ 13 ,रुद्रप्रयाग 13 ,टिहरी 76 , ऊधमसिंह नगर 63 और उत्तरकाशी में 11 मरीज  मिले है। वही आज 12 लोगो की मौत हो गई है ,इसी के के साथ अभी तक 312 लोगो की मौत हो चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here