उतराखंड-:करोनो से आढ़ती कि मौत

0
339

देहरादून मे48वर्षीय आढ़ती कि मौत हो गयी वह करोनो पॉजिटिव था 26मई को दून अस्पताल भर्ती हुआ था जिसे शुगर बीपी और निमोनिया कि शिकायत थी परिवार वालो को नही देखने कि इजाजत वही उत्तराखंड मे अब तक 12लोगो कि मौत हो चुकी है

मिलि जानकारी के अनुसार जीएमएस रोड निवासी 48वर्षीय आढ़ती जो 26मई को दून अस्पताल मे शुगर बीपी और निमोनिया कि शिकायत होने के कारण भर्ती किया था जिसके बाद उसकी करोनो कि जांच कि गयी तो वह रिपोट पॉजिटिव आयी वही परिवार के पाँच सदस्य जख्न के एक होटल मे भर्ती है वो भी करोनो से संक्रमित है

शनिवार देर रात उसकी मौत हो गयी जिसकी मौत का कारण हार्ट
अटैक के कारण बतायी जा रही है परिवार बोलो और प्रशासन को सूचना दे दी है लेकिन परिवार बोलो आने कि अनुमति नही है आज रविवार को आन्तिम संस्कार किया जायेगा

वही सीएमओ डॉ वीसी रमोला ने आढ़ती कि मौत कि पुष्टि कि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here