देहरादून मे लगातार करोनो के साथ मौत का आकड़ा भी बढ़ रहा सरकार का मानना है कि करोनो मरीज के सम्पल बाहर जायेंगे सम्पल अधिक होने के कारण जांच नही हो पा रही है और जो होती है तो वो देर से हो रही है अभी 24घंटे मे 2करोनो मरीज कि मौत हो गयी है
मिलि जानकारी के अनुसार देहरादून मे कल देर रात एक आढ़ती कि मौत हो गयी वही आज रविवार को 80वर्षीय युवक कि मौत हो गयी है करोनो स्टेट को ऑर्डिनेटर एमएस डाक्टर एन एस खत्री ने इसकी पुष्टि कि है उन्होने जानकारी देते हुऐ कहाँ कि युवक को साँस लेने मे तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उसको कैलाश हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था जँहा उनकी करोनो कि जांच करायी गयी और रिपोट पॉजिटिव आई है
करोनो कि रिपोट आने के बाद युवक को दून अस्पताल भेजा गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है जिसके बाद शव को मोर्चरी मे रखा गया है