उतराखंड-: त्रिवेंद्र कैबिनेट का फैसला 30 प्रस्ताव पर लगी मोहर

0
214

उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में गुरुवार को पेश किए गए 32 प्रस्तावों में 30 पर मुहर लगी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र के आयोजन को लेकर भी हुई चर्चा. सूत्रों की मानें तो एक दिन के सत्र कराए जाने पर चर्चा हुई है, इस पर अंतिम फैसला शुक्रवार को ​होगा. त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. अब विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे इसके अलावाा पेयजल निगम के सलाहकार के एमडी पद के लिए नियमावली बनी, संस्कृति निदेशालय महानिदेशक के पद को किया गया सृजित, लोक निर्माण विभाग में संविदा कनिष्ठ अभियंता का वेतन बढ़ाकर 15 हजार से 24 हजार किया गया

इन फैसलों पर भी लगी मुहर।

पूर्व सैनिकों में जेसीओ रेंक से नीचे वाले या उनकी विधवाओं को हाउस टैक्स में मिली माफ़ी।
एमएसएमई में केंद्र के बदलाव को राज्‍य ने किए लागू।
कोविड -19 में स्कूल बसों और मालवाहक वाहनों के परमिट नवीनीकरण में तीन महीने के टैक्स को मिलेगी छूट।
केदारनाथ पैदल मार्ग में भूमि अधिग्रहण के बदले जमीन का भूमि अधिकार देने को मंजूरी।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और जुर्माने के प्रवाधान को लाया जाएगा विधेयक
मसूरी में राज्य अतिथि ग्रह के लिए राधा भवन की भूमि अधिग्रहण पर कैबिनेट ने किया मना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here