रुड़की मे शनिवार को पूर्व सीएम हरीश रावत और अन्य तीन विधायको के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया आरोप में पूर्व सीएम हरीश रावत और भगवानपुर, कलियर व मंगलौर विधायकों समेत 16 कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि 150 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बैलगाड़ी यात्रा निकाले जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिग एवं धारा 144 का उलंघन आदि मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के तीन विधायकों समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।हरिद्वार की बदहाल सड़कों को लेकर बीते शनिवार को बैलगाड़ी यात्रा निकालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अस्वस्थ हो गए हैं। इस कारण उन्होंने अगले कुछ दिनों के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह किसी से मुलाकात भी नहीं कर पाएंगे।
हर कोई सरकार मे रह कर यही बोलता है कि लॉक डाउन का उलंघन ना करे और सरकार जाने के बाद वो भूल जाते है कि लॉक डाउन क्या हॊता है क्या है कानून कि मर्यादा क्यो करते है कानून का उलंघन जब कहाँ जाता है कानून नेता लोग खुद नियम बनाते है और खुद ही तोडते है फिर क्या फायदा ऐसे कानून बनाने का कौन देगा जबाब
वही एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 के उल्लंघन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रधान अंबुवाला थाना पथरी धर्मेंद्र चौधरी, अशोक राणा, परवेज, नासिर परवेज, राव फरमूद, अभिषेक राकेश, मनोहर लाल शर्मा, उदय पाल सिंह पुंडीर, अनस, राकेश गौड, तारीक, अंकुर शर्मा समेत 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।