देहरादून:उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा की तारिक तय कर दी गयी है परीक्षा की तारिक 6जुलाई से 31जुलाई के बीच होगी इस बीच सोशलडिस्टेंस का खयाल रखा जायेगा पेपर दो घंटे का होगा शासन के आदेश जारी होने के बाद उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविधालय ने 6जुलाई से 31जुलाई तक परीक्षा कराने का निर्णय लिया
विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो पीडी पंत ने ये जानकारी दी है की पेपर दो घंटे का हो गा जिसमे सोशल डिस्टेंस का खयाल रखना होगा बीवी की परीक्षा दो पाली में होगी सुबह और शाम को होगी और प्रश्न पत्र भी दो घंटे के होगे जिसे छात्र काफी देर तक सेन्टर में ना रहे इस प्रश्न पत्र में कुछ बदलाव भी किये गये हैतीन प्रश्नो की जगह दो ही प्रश्न करेगे सभी प्रश्न के लिये आधे आधे घंटे का समय दिया गया है