उतराखंड मे लगातार करोनो मरीजो कि सँख्या बढ़ने पर ही है पिछले कुछ दिनो से राज्य मे करोनो मरीज लगातार बढ़ रहे वही बुधवार को अभी तक सबसे बड़ा बिस्पोट हुआ था 451मरीज मिले थे वही जसपुर के बस्ती गाँव मे 45लोगो मे करोनो कि पुष्टि हुई है इसे देखते हुए प्रशासन ने आज दोपहर 2बजे से शुक्रवार रात 12बजे तक जसपुर नगर पालिका क्षेत्र मे लॉक डाउन कर दिया हैवही बीते दिन पहले बडकोट मे भी भी बढ़ते करोनो मरीजो कि सँख्या को देखते हुऐ लॉक डाउन किया गया था
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम सुंदर सिहं ने बताया कि करोनो मरीजो कि सँख्या को देखते हुऐ जसपुर के नगर पालिका क्षेत्र बस्ती मे आज दोपहर 2बजे से लेकर शुक्रवार रात 12बजे तक लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया है वही सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहेगा जिसमे कि आवश्यक वस्तु को आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गये है