उतराखंड-:रुद्रपुर मे युवक को मारी गोली पत्नी ही निकली मास्टर माईंड

0
110

करोनो के कहर से लोगो को अभी साँस भी नही आया और अब ये क्राइम होना शुरू हो गया एक ऐसा मामला रुद्रपुर के ऊधमसिहं नगर मे एक युवक को घर मे घुस कर मारी गोली युवक कि गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी वही मौके पर पहुची पुलिस ने युवक के दोस्त और परिवार से पुछताछ शुरू कर दी आरोपी अभी फरार है

मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों को लेकर उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ट्रांजिट कैंप में वार्ड नंबर-तीन अरविंदर नगर ट्रांजिट कैंप निवासी अर्जुन विश्वास कांग्रेस नेता हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात उनका भतीजा समीर विश्वास पुत्र निताई विश्वास अपने मकान में पत्नी शामली देवी, उसकी दोस्त प्रियंका समेत सात लोगों के साथ मौजूद था। सभी अलग-अलग कमरे व छत पर सो रहे थे।

कुछ घंटो मे ही पुलिस ने मर्डर का किया खुलासा पत्नी ही निकली पति कि कातिल पुलिस ने पुछ ताछ के लिए पत्नी और उसके दोस्त को पुछताछ के लिए गिरफ्तार कर कर लिया था जिसके बाद सख्ती से पुलिस ने पत्नी श्यामली से पूछा तो तो उसने सब सच बताया उसने अपने पति कि बीयर मे नींद कि गोली मिला दी जिसके बाद वह सौ गया था फिर शुरू हुई हत्या कि साजिश दो दिन पहले ही निकाले थे बंक से 50हजार रुपए तमंचे के लिए अपने प्रेमी को दिए फिर आधी रात को अपने प्रेमी को फोन कर घर पर बुलाया जिसके बाद हत्यारा अपने दो साथी शिबू और सुभाष के साथ घर पर पहुचा और गोली मार कर फरार हो गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here