करोनो के कहर से लोगो को अभी साँस भी नही आया और अब ये क्राइम होना शुरू हो गया एक ऐसा मामला रुद्रपुर के ऊधमसिहं नगर मे एक युवक को घर मे घुस कर मारी गोली युवक कि गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी वही मौके पर पहुची पुलिस ने युवक के दोस्त और परिवार से पुछताछ शुरू कर दी आरोपी अभी फरार है
मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों को लेकर उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ट्रांजिट कैंप में वार्ड नंबर-तीन अरविंदर नगर ट्रांजिट कैंप निवासी अर्जुन विश्वास कांग्रेस नेता हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात उनका भतीजा समीर विश्वास पुत्र निताई विश्वास अपने मकान में पत्नी शामली देवी, उसकी दोस्त प्रियंका समेत सात लोगों के साथ मौजूद था। सभी अलग-अलग कमरे व छत पर सो रहे थे।
कुछ घंटो मे ही पुलिस ने मर्डर का किया खुलासा पत्नी ही निकली पति कि कातिल पुलिस ने पुछ ताछ के लिए पत्नी और उसके दोस्त को पुछताछ के लिए गिरफ्तार कर कर लिया था जिसके बाद सख्ती से पुलिस ने पत्नी श्यामली से पूछा तो तो उसने सब सच बताया उसने अपने पति कि बीयर मे नींद कि गोली मिला दी जिसके बाद वह सौ गया था फिर शुरू हुई हत्या कि साजिश दो दिन पहले ही निकाले थे बंक से 50हजार रुपए तमंचे के लिए अपने प्रेमी को दिए फिर आधी रात को अपने प्रेमी को फोन कर घर पर बुलाया जिसके बाद हत्यारा अपने दो साथी शिबू और सुभाष के साथ घर पर पहुचा और गोली मार कर फरार हो गया