लक्सर कोतवाली पुलिस ने आबकारी टीम के साथ मिल कर शुगर मिल कालोनी में एक मकान से नकली शराब बनाते चार आरोपि को पकडा था। इसके अलावा पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया था।पकड़े गए आरोपीयों में दो मंगलौर, एक देवबंद,तथा एक सहारनपुर व एक दाबकी गांव का निवासी है। इन सभी को कोर्ट में पेश करने से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर कोरोना टैस्ट कराया गया। जिसमें पांचों कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग मे हड़कंप मच गया उनके संपर्क में रहे पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई। उनकी रिर्पोट निगेटिव आई है।
वही कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि फिलहाल कोतवाली में आवाजाही बंद कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। और सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।इस विषय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जॉर्ज सैमुअल ने बताया की पांच आरोपी मेडिकल परीक्षण के लिए आए थे उनका कोरोना सैंपलिंग की गई पांचों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।