हरिद्वार -:
हरिद्वार: सीओ मंगलौर डीएस रावत का देहरादून तबादला होने के बाद एसएसपी ने चार सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सीओ सिटी अभय सिंह को मंगलौर सीओ की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक सदर सर्किल संभाल रही पूर्णिमा गर्ग अब सीओ सिटी होंगी। सीओ श्यामपुर विजेंद्र डोभाल को सीओ सदर बनाया गया है।
इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर पदोन्नत होकर हरिद्वार जनपद में आने के बाद से डीएस रावत सीओ मंगलौर थे। एक जनवरी को डीएस रावत रिटायर्ड हो रहे हैं। इससे पहले ही शासन ने उनका तबादला देहरादून कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक संजय विश्नोई को हरिद्वार जनपद भेजा गया है। इन तबादलों के मद्देनजर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने सिटी और देहात के चार सर्किलों में फेरबदल किया है। सीओ सिटी अभय सिंह को सीओ मंगलौर, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग को सीओ सिटी बनाया गया है। सीओ श्यामपुर विजेंद्र डोभाल को सीओ सदर और सीओ संजय विश्नोई को सीओ श्यामपुर व सीओ यातायात की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गुरुवार को देहरादून के लिए रिलीव होने पर सीओ डीएस रावत को पुलिस लाइन में विदाई दी गई।