आज हरिद्वार के होटल प्रशांत पैलेस एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें ऑक्सिमिटर अभियान के जोनल इंचार्ज मनोज दिवेदी की अध्यक्षता एवम जोनल प्रभारी श्रीचंद बोरा एवं जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में सपा प्रत्याशी नवीन कौशिक के साथ सैकड़ो लोगो द्वारा पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर जोनल प्रभारी श्रीचंद बोरा ने पार्टी की सदस्य्ता दिलाते हुए बताया कि आज आम आदमी पार्टी की नीतियों एवम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किये विकास कार्यो से प्रभावित होकर लोग पार्टी में आ रहे है। दिल्ली का विकास देख उत्तराखंड में भी लोग विकास चहाते है। उत्तराखंड वासी बीजेपी कांग्रेस से त्रस्त हो चुके है और बदलाव चाहते है। जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि आने वाले समय मे बड़े बड़े चेहरे पार्टी में जुड़ेंगे। लगातार कई लोग संपर्क में है।
इस अवसर पर रांनीपुर विधानसभा प्रभारी संजय मेहता, अनिल कुमार, सुरेश तनेजा, नवीन मारिया, ओम प्रकाश मिश्रा, संजीव चौहान और मनोज दिवेदी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।