उतराखंड से बडी खबर लॉक डाउन को लेकर सीएम रावत ने कहाँ

0
297

उत्तराखण्ड मे लगातार अफवाहों का दौर चला आ राहा है कभी किसी के जिने तो कभी मारने कि खबर लेकिन अब तो लोगो ने 10दिन का लॉक डाउन कर दिया है वही आज मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने लॉक डाउन कि इस खबर को गलत कहाँ और ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन से लगातार 10दिन का लॉक डाउन को लेकर सोशल मीडिया ये खबर चली है वही इस बात को लेकर पहले भी एक न्यूज़ पोर्टल पर मुकदमा दायर किया गया था कुछ अखबार मे भी ये खबर थी लेकिन सवाल ये है कि लोग ऐसा करने डरते नही क्या कारण है है क्या इन पर कोई कार्रवाही नही होती जो हर बार ये इस प्रकार कि खबर बोल कर लोगो को भ्रमित करते है इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है जिसके बाद रावत ने इस प्रकार के लोगो के ऊपर कार्रवाही करने के निर्देश दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here