हरिद्वार -: हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है बीते दिन पहले कंपनी मे 150लोगो मे करोनो मरीज मिले है और आज भी 4मरीज और मिले है एक अकेली कंपनी से 224करोनो के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मे हड़कंप मचा हुआ है वही लोगो मे भी डर का माहौल बना हुआ है
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा हुआ कर लिया गया है कंपनी कर्मचारियो को बुलाकर काम कराना और उनकी जान को खतरे मे डालने का आरोप है एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी पुष्टि कि है अभी तक कंपनी मे 224करोनो मरीज मिले वही 496मरीज कि रिपोट आनी बाकी हैआपको बता दे कि रविवार को हरिद्वार जनपद में 171 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के 153 मरीज शामिल रहे। कंपनी में 1400 कर्मचारियों के सैंपलों की जांच में अब तक 224 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 1800 के सैंपल लिए जा चुके हैं। कंपनी में कुल 2500 कर्मचारी कार्यरत हैं।