उतराखंड-:2 नवम्बर को खुलेंगे स्कूल 6फिट की होगी दूरी ।

0
135

दो नवंबर से राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10 और 12 वीं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। करोनो काल से सभीस्कूल बन्द है वही सरकार ने करोनो को देखते हुए गाईड लाइन जारी की है वही उत्तराखंड में मैदानी और पहाड़ी दोनों क्षेत्र शामिल हैं। केंद्र और यूपी की एसओपी का अध्ययन करते हुए कुछ नए सुझावों को भी इसमें जोड़ा जा सकता है।स्कूलों में स्वच्छता, प्रवेश के लिए मास्क की अनिवार्यता, अभिभावकों की अनुमति, स्कूलों में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने पर सभी एकमत रहे। सूत्रों के अनुसार राज्य स्तर पर एसओपी को अंतिम रूप देकर इस पर सीएम और मुख्य सचिव से भी अनुमति ली जाएगी। बैठक में शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक वीएस रावत, जेडी भूपेंद्र सिंह नेगी, सीबीएसई के आरडी रणवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। स्कूलों को शुरू करने के लिए एसओपी तैयार की जा रही है। आज संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है। जल्द ही सभी पहलुओं के आधार पर एसओपी तैयार की जा रही है। सभी विभागों की सहमति और सुझावों को शामिल करते हुए एसओपी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

केंद्र के मानक:

  • स्कूल के परिसर का संपूर्ण सेनेटाइजेशन
  • बिना मास्क के स्कूल में एंट्री नहीं होगी
  • छात्र को जबरन नहीं बुलाया जा सकता
  • पेरेंट की मंजूरी पर ही छात्र आएंगे स्कूल
  • छह फीट की दूरी का अनिवार्य पालन
  • स्कूल में हाथ धोने का पर्याप्त इंतजाम
  • स्कूल वाहनों का नियमित सेनेटाइजेशन
  • स्कूल में अटेंडेंस की बाध्यता नहीं होगी
  • ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी देंगे स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here