उत्तरकाशी, झील का जलस्तर बढ़ा जलमग्न हुआ स्याना चट्टी, घर और होटल कराए खाली

0
12

हरिद्वार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बार फिर अलर्ट कर दिया है उत्तरकाशी में झील का जलस्तर बढ़ा जलमग्न हुआ स्याना चट्टी, में घर और होटल कराए खाली उत्तरकाशी के स्याना चट्टी में अचानक यमुना नदी का प्रवाह रुक जाने की वजह से एक झील बन गई है, जिसकी वजह से यमुना का पानी न केवल आबादी वाले क्षेत्र में घुस गया, बल्कि वहां मौजूद पुल भी पूरी तरह से डूबने लगा है. हालत खराब होते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पूरे इलाके को खाली कर दिया है.यमुना का पानी रुका:स्यानाचट्टी के समीप खुले मौसम के बावजूद भी कुपड़ा खड्ड में मलबा और बोल्डर आने के कारण उसने यमुना नदी का प्रवाह रोक दिया है. इस कारण वहां पर पूर्व में बनी झील का जलस्तर बढ़ने के कारण आसपास के भवनों, दुकानों, होटलों और स्कूलों में पानी घुस गया है. यमुनोत्री हाईवे पर बने मोटर पुल का भी डूबने का खतरा बना गया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.

बृहस्पतिवार को कुपडा खड्ड के रौद्र रूप व यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से अभिभावकों ने सुरक्षा के लिहाज से बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। स्याना चट्टी के दाईं ओर से बहने वाले कुपडा खड्ड में बारिश के साथ ही चटख धूप में मलबा पत्थरों के बह कर आने से वह यमुना नदी के बहाव को प्रभावित कर झील की स्थिति उत्पन्न कर रहा है। हालांकि वहां लंबे समय से सिंचाई विभाग की तीन पोकलेन मशीनें यमुना नदी के जलप्रवाह को चैनेलाइजेशन का कार्य कर रही है। ईई पन्नी लाल का कहना है कि उनकी मशीनों के साथ ही जेई भी मौके पर मौजूद हैं। विपरीत परिस्थितियों के चलते काम करने में दिक्कत आ रही है। फिर भी अनुकूल समय पर यमुना नदी के मुहाने को खोलने का प्रयास जारी हैं।खराब मौसम ने बढ़ाई परेशानीयमुनोत्री क्षेत्र में बारिश शुरू होने के कारण परेशानी और बढ़ गई है। मोटर पुल डूबने से सुरक्षाकर्मी स्याना चट्टी कस्बे में नहीं पहुंच पा रहे हैं। अंधेरा होे के कारण स्याना चट्टी में बनी झील खोलने को लेकर टीम कुछ करने की स्थिति में नहीं है। एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि बारिश और अंधेरा होने के कारण सुबह झील खोलने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here