हरिद्वार,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी ने रामपुर शहर से आजम खान को टिकट दिया है। रामपुर से सांसद आजम खान इस वक्त जेल में बंद हैं। कुछ दिनों पहले ही आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं। पार्टी ने आजम खान के साथ अब्दुल्लाह आजम को भी टिकट दिया है।
वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को स्वार-टांडा से अखिलेश यादव ने टिकट दिया गया है। इसके अलावा चमरौआ सीट से आजम खान के करीबी नसीर अहमद खान और मिलक सीट से सपा ने पूर्व विधायक विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बिलासपुर विधानसभा सीट से अमरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। यानी सपा ने पुराने चेहरों पर दांव खेलते हुए उन्हें एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने का मौका दिया है। इस जिले में दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को वोट डाला जाएगा। इसके लिए 21 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएँगे।
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ इसकी शुरुआत होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, चौथे चरण में 60 सीटों, पाँचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 सीटों और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।