हरीद्वार,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नेजलालपुर गांव सहारनपुर में कोरोना से मरने वाले लावारिस व्यक्तियों के शवदाह के लिए बढ़-चढ़कर के इंधन दिया है। जलालपुर श्रवण प्रजापति ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश प्रजापति ने सहारनपुर से उनसे संपर्क करके पूछा था कि क्या गांव वाले कोरोना से आने वाली लावारिस शवों के लिए इंधन का इंतजाम कर देंगे ? इस पर श्रवण प्रजापति ने कहा कि आप आ जाओ इंधन का इंतजाम हो जाएगा ।उनके आमंत्रण पर वह दो मैजिक ( छोटे हाथी) इंधन लेने के लिए गांव में ले आए। इस पर श्रवण प्रजापति और उनके साथियों ने गांव वालों से इन दोनों वाहनों में लावारिस शवों के लिए इंधन देने की अपील गांव वालों से की और देखते ही देखते गांव वासियों ने दोनों मैजिकों में उपले (गोसे ) व लकड़ियां भर दी। दोनों वाहन इंधन से पूरी तरह से भर दिए उसके बाद भी गांव वाले अपनी ओर से और इंधन देने के लिए उत्साहित नजर आए। माना जा रहा है कि कल भी गांव वाले सहारनपुर में धोबी घाट के श्मशान घाट पर लावारिस आने वाले शवो के लिए इंधन देंगे। ईंधन देने की अपील राकेश प्रजापति के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी की थी। इस काम में शानू पंडित पनियाली, मानू पंडित, विक्रांत पंडित, हर्ष उपाध्याय, वासु मित्तल, राकेश प्रजापति, अतुल प्रजापति, श्रवण प्रजापति, अजय वेद , देवा बिरला, प्रशांत सैनी, सागर प्रजापति आदि का सहयोग रहा।