हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के आगरा में नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़कर गलत साइड आ गई और कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद कंटेनर का चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गया. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो की बॉडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला जा सका.
मिली जानकरी के अनुसार घटना थाना एतमाउद्दौला के मंडी समिति के पास की है कार में सवार लोग बिहार के थे. यह हादसा तड़के सुबह 5.15 बजे हुआ. एत्मादपुर की ओर से आ रही एक कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद उल्टे साइड पहुंच गई. इसी बीच रामबाग की ओर से कंटेनर आ गया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. कार में टक्कर मारने के बाद कंटेनर छोड़कर चालक और क्लीनर मौके से फरार गए
पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो में चालक समेत 12 यात्री सवार थे। मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई। अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक यात्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया बाकि तीन का इलाज एनएस मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। स्कार्पियो का नंबर झारखंड का जेएच 13 डी 5029 है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर यात्रियों की पहचान की जा रही है।