हरिद्वार,उत्तराखंड सरकार द्वारा व्यापारियों के विरोध के बाद बड़ा फैंसला लेते हुए कोविड- 19 के आदेशों में आज पुनः संशोधन किया गया और अब 9, 11 ओर 14 जून को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक समस्त बाज़ार खुलेंगे सोमवार को प्रदेश उद्योग व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल के नेतृत्व में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मिला और उनसे कुछ और दुकानों को खोले जाने की मांग की।
उनका कहना था कि संक्रमण की दर कम हो जाने के बाद अब दुकानों को खोलने की अनुमति होनी चाहिए। उनियाल के आश्वासन के बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जब पहले ये सुबह के 8बजे से दोपहर के 1बजे तक खुलने का समय तय किया था