हरिद्वार, उत्तराखंड से लगातार दुखद खबरें आ रही है जहां देश के चौथा स्तंभ कहने वाले पत्रकारों को लेकर है कल हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर का हृदय गति रुकने कारण निधन हो गया वही आज अमर पत्रकार के वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का आज हो गया निधन, सीएम धामी ने जताया शोक
डोईवाला के प्रेमनगर निवासी राकेश खंडूड़ी (52 वर्ष) बीते करीब एक माह से ह्रदय रोग से जूझ रहे थे। बुधवार को एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों ने उनकी ओपन हार्ट सर्जरी की थी। बृहस्पतिवार को तड़के ऑपरेशन संबंधी जटिलताओं के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही पूरे पत्रकार जगत, राजनीतिक हलकों व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।