उत्तराखंड,कल पहुंचेंगे पीएम मोदी देहरादून रजत जयंती पर पीएम मोदी देंगे 8260 करोड़ की सौगात,

0
8

हरिद्वार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। वह 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी करेंगे। पीएम मोदी रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचेंगे। 11:45 बजे वह उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 12:05 बजे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। इसके बाद 12:30 बजे से रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें अमृत (AMRUT) योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सब स्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र तथा हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्रमुख हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं- सोंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून) और जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना (नैनीताल) का शिलान्यास करेंगे.सोंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में सहायक होगी. इसके अतिरिक्त जिन अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र तथा विद्युत सब स्टेशन परियोजनाएं शामिल हैं.

देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, पौड़ी, काशीपुर और अन्य जिलों से एक से डेढ़ लाख लोग इस जनसभा में पहुंच सकते हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बैठने की व्यवस्था सहित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। भाजपा ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दूर-दूर से आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित इंतजाम किए जाएं।

रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए राज्य भर से भारी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं। इस मौके पर सुरक्षा बलों, प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की टीमें लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए एफआरआई को अभेद्य किले में तब्दील किया गया है। सभी सुरक्षा बलों को मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने का सख्त निर्देश दिया गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल पर तीन घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। जौलीग्रांट हवाई अड्डे और एफआरआई परिसर के आसपास सघन चेकिंग की जाएगी।

एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि वीआईपी पार्किंग के पास ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। मार्ग पर ट्रैफिक सहायता टीम तैनात की गई है और कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। जनता को यातायात प्लान बताने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।

भारी वाहन के लिए रहेगी नो एंट्री

यातायात प्लान कल यानी रविवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगा। एफआरआई से 100 मीटर आगे टी स्टेट पार्किंग स्थल तक शटल सेवा हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से उपलब्ध रहेगी, जो कार्यक्रम समाप्ति के बाद लोगों को पार्किंग तक लेकर जाएगी। शहर के भीतर भारी वाहनों पर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रोक रहेगी।

  • रुड़की के वाहन: आशारोडी, आईएसबीटी, शिमला बाइपास चौक, निरंजनपुर मंडी, कमला पैलेस, बल्लीवाला चौक, अनुराग चौक, शहीद विवेक गुप्ता चौक।
  • पार्किंग: जोशी फार्म, बसंत विहार।
  • पौड़ी, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, कुमाऊं जनपद के वाहन: जोगीवाला, रिस्पना पुल, पुरानी बाईपास चौकी, कारगी चौक, आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी, बल्लूपुर चौक, एफआरआई ब्रेडिंस गेट से रांघडवाला तिराहे।
  • पार्किंग: टी स्टेट, मिट्ठी बेरी गांव।
  • उत्तरकाशी, मसूरी, राजपुर के वाहन: दिलाराम चौक, घंटाघर, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, एफआरआई ट्रैवर गेट से रांघडवाला तिराहा।
  • पार्किंग: टी स्टेट, मिट्ठी बेरी गांव।
  • चकराता, त्यूणी, सेलाकुई, प्रेमनगर के वाहन: धूलकोट तिराहा, सुद्धोवाला चौक, प्रेमनगर, पंडितवाड़ी चौकी, संघड़वाला तिराहा, एफआरआई बाबू गेट।
  • पार्किंग: क्लब ग्राउंड।
  • रायपुर, मालदेवता, सहस्त्रधारा के वाहन: महाराणा प्रताप चौक, छह नंबर पुलिया, फव्वारा चौक, घंटाघर, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, एफआरआई ब्रेडिस गेट, रांघडवाला तिराहे।
  • पार्किंग: टी स्टेट, मिट्ठी बेरी गांव।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी 28,000 से अधिक किसानों के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें अमृत योजना के अंतर्गत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री जल-क्षेत्र से जुड़ी दो प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें से देहरादून की सौंग बांध पेयजल परियोजना से शहर को 150 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पेयजल उपलब्ध कराएगी और नैनीताल में जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना, जो पेयजल उपलब्ध कराएगी और सिंचाई तथा बिजली उत्पादन में सहायक होगी। जिन अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें विद्युत सबस्टेशन, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र आदि शामिल हैं।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोनों में पेयजल आपूर्ति परियोजना।
  • पिथौरागढ़ विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ।
  • सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र।
  • हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड।


इनका होगा शिलान्यास

  • सौंग बांध पेयजल परियोजना
  • जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना, नैनीताल
  • विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना।
  • चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना।
  • नैनीताल में अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here