उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों के नाम के साथ अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इसको लेकर सबसे बड़ी खबर यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और उनका विधानसभा क्षेत्र अब बदल गया है. हरीश रावत पहले नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाले थे, लेकिन अब नैनीताल जिले की ही लाल कुआं सीट से इलेक्शन लड़ेंगे. इस सीट पर पहले संध्या डालाकोटी उतरी थीं.