हरिद्वार, कारोनो के चलते आज सरकार ने कैंची धाम में होने वाला वार्षिक मेला रद्द कर दिया है जिसमे काफी दूर से भगत जन आया करते थे 13 अप्रैल को जब जिलाधिकारी धिराज सिंह गर्ब्याल से मेले की इजाजत देने के संबंध में प्रशासन के फैसले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। वही सरकार ने हरिद्वार कुम्भ मेले से जो सबक मिला है उसे दोबारा नही दोहराना नही चाहती जिसके बाद ये फैसला लिया गया
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोडा मार्ग पर नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर एवं भवाली से 9 किलोमीटर पर मौजूद आश्रम है इस कैंची धाम नीम करौली बाबा धाम में हर साल 15 जून को मेला लगता है। देश के हर प्रांत से भक्तजन यहां पहुंचते थे। मेले को लेकर भक्तों मे काफी उत्साह बना रहता था। इतना ही नही इस मेले में विदेशों से भी कई भक्त आते थे। कोरोना वायरस के चलते पिछले साल नीम करौली बाबा के कैंची धाम में मेले का आयोजन नहीं हुआ था और ऐसा ही इस बार भी होने वाला है।