हरिद्वार,केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार, हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी. ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज, महाराष्ट्र और हरियाणा को सम्मानित किया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने उत्तराखण्ड के चारों धामों के देवी देवताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने उत्तराखंड के हर जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने देवभूमि को राष्ट्रीय खेलों के नक्शे पर 25वें स्थान से 7वें स्थान पर लाने का कार्य किया है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के विजेता खिलाड़ियों ने देवभूमि को खेल भूमि बनाया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी उत्तराखंड के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अमित शाह ने ऐलान किया कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने ओलंपिक में मेजबानी का दावा ठोका है और मुझे यकीन है कि जब 2036 में ओलंपिक भारत में होगा, तो हमारे खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का तिरंगा ऊंचा करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों से अपील की कि वे कड़ी मेहनत करें और देश को गौरव दिलाने में अपना योगदान दें।
सीएम धामी का संबोधन- 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मंच से अपना संबोधन दिया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। क्योंकि 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंम में जहां पीएम मोदी का आशीर्वाद मिला था। वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह अमित शाह पहुंचे। सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी और केंद्रीय गृह अमित शाम के मार्गदर्शन की वजह से उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो पाया। उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेल हुए है। जिसमें देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस खेलों में पहली योग और मलखम जैसे खेलों की शामिल किया गया।मेघालय को सौंपा गया राष्ट्रीय खेल का ध्वज – भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड में हुए 38वें नेशनल गेम्स की समापन की घोषणा की। इस मौके पर राष्ट्रीय खेल को ध्वज को उतारकर मेघायल को 39वें राष्ट्रीय खेल के लिए मेघायल के सीएम को सौंपा गया।