हरिद्वार, उत्तराखंड में अब प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है प्रशासन ने दिसंबर 2022 से इनामी बदमाशों की संपत्तियों को जब्त करने की रिपोर्ट पुलीस ने प्रशासन को सौंप दी है पुलिस ने लगभग 2000 से अधिक अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है इन अपराधियों पर पहले से ही काफी बड़ी रकम इनाम में रखी गई थी वही अपराधियों ने अपराध करने के बाद भारी मात्रा में प्रॉपर्टी बना ली थी जो अब जब्त की जाएगी
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड के 38 गैंगस्टरों की 38 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की जाएंगी। यह संपत्ति उन्होंने अपराध कर अर्जित की हैं। इस संबंध में संबंधित जिला प्रशासन को पुलिस रिपोर्ट भेज रही है। इसके अलावा 215 गैंगस्टरों की संपत्तियों का आकलन चल रहा है। जल्द ही जांच पूरी कर इनकी रिपोर्ट भी प्रशासन को भेजी जाएगी।
एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि यह अभियान एक माह के लिए और चलाया जाएगा। इसके अलावा जेलों से पैरोल पर छोड़े गए जो कैदी वापस नहीं लौटे हैं, उन्हें भी इस अभियान के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।
791 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
अभियान के तहत दो हजार से अधिक अपराधियों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें 791 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, 60 अपराधियों की कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 1093 आरोपियों को सीआरपीसी का नोटिस दिया गया है। कुल गिरफ्तार आरोपियों में से 264 इनामी बदमाश शामिल हैं।
एडीजी ने बताया कि इस दौरान 14 नशा तस्करों की संपत्तियों की जांच भी की गई। नशा बेचकर इन्होंने 2.58 करोड़ रुपये की संपत्तियां अर्जित की हैं। इन संपत्तियों का ब्योरा दिल्ली भेजा गया है। इसमें से एक नशा तस्कर की तीन लाख की संपत्ति जब्त भी की जा चुकी है। 62 अपराधियों की संपत्तियों का चिन्हीकरण किया जा रहा है।














