हरिद्वार,देहरादून में चकराता के टाइगर फॉल में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ से झरने के साथ गिरे पेड़ के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आसपास नहा रहे तीन पर्यटकों को हल्की खरोंचें आई हैं।
टाइगर फॉल में कई पर्यटक मौजूद थे। मृतकों की पहचान अलका आनंद (55), निवासी शाहदरा, दिल्ली और गीता राम जोशी (48), निवासी ग्राम सुजोऊ, चकराता के रूप में हुई है। गीता राम जोशी सेलाकुई की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और अपनी पत्नी व बेटी के साथ घूमने आए थे। वहीं अलका आनंद अपनी बेटी और उसके मंगेतर के साथ चकराता घूमने पहुंची थीं।
थाना चकराता के प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।हादसे में आसपास नहा रहे तीन अन्य पर्यटकों को भी पेड़ की टहनियों से मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से प्राकृतिक स्थलों पर सतर्कता बरतने की अपील की है, विशेषकर बरसात या झरनों के तेज बहाव के दौरान।यह घटना एक बार फिर से पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की ज़रूरत की ओर इशारा करती है।