उत्तराखंड,तीलू रौतेली पुरस्कार से सीएम धामी ने 13 महिलाओं को किया सम्मानित

0
12

हरिद्वार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नारी तू नारायणी’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण और सशक्तीकरण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तीलू रौतेली को उत्तराखंड की झांसी की रानी कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं। कहा कि आपका ये भाई आपके अधिकार और सम्मान के लिए निष्ठा समर्पण के साथ कार्य करेगा। राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों और बच्चों के विकास में सरकार कार्य कर रही है। माता- पिता के बाद आंगनबाड़ी केंद्र चलानी वाली कार्यकर्ता बच्चों को संस्कार देने का कार्य कर रही हैं।आज का यह पुरस्कार सामान्य नहीं बल्कि प्रमाणित करता है आपने समाज में कुछ खास किया है। इससे आपकी पहचान एक लग बन बना जाती है। साथ ही इस पुरस्कार के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती। कहा कि मैने मेले, सम्मेलन और प्रदर्शनी में महिलाओं की प्रतिभा क्षमता को देखा। बड़ी- बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी भी हमारी बहनों के बनाए उत्पाद और पैकेजिंग से पीछे हैं। विकास में सबसे बड़ा योगदान मातृशक्ति का है।

इन्हें मिले तीलू रौतेली पुरस्‍कारनाम, जिला, क्षेत्रमीता उपाध्याय, अल्मोड़ा, सामाजिकअलिशा मनराल, बागेश्वर, खेलसुरभि, चमोली, साहित्यअनामिका बिष्ट, चंपावत, खेलशिवानी, गुप्ता, खेल व समाज सेवारूमा देवी, हरिद्वार, खेलनैना, नैनीताल, खेलरोशमा देवी, पौड़ी, सामाजिकरेखा भट्ट, पिथौरागढ़, सामाजिकहेमा नेगी करासी, रुद्रप्रयाग, लोकगायनसाक्षी चौहान, टिहरी, खेलरेखा ऊधमसिंह नगर, खेलविजय लक्ष्मी जोशी, उत्तरकाशी, सामाजिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here