हरिद्वार,उत्तराखंड में रविवार को मौसम काफी खुशनुमा हो गया। कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि स्नोफॉल का मजा लेने वालों के लिए आज का दिन परफेक्ट है। उत्तराखंड में नैनीताल, औली, चकराता, मसूरी और आसपास के इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली। सफेद चादर में लिपटे पहाड़ देखने में किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहे हैं। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाया रहा। आपको बता दें कि नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी देखने को मिली है।
कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार को बर्फबारी हुई। नैनीताल में इस वर्ष का पहला और सर्द मौसम का दूसरा हिमपात हुआ। द्वाराहाट, जागेश्वर और मुनस्यारी में भी बर्फबारी का आनंद लेने को सैलानियों की भीड़ उमड़ी रही।
चीन और नेपाल सीमा पर गुंजी, कालापानी में रात के समय तापमान माइनस 25 डिग्री तक पहुंच रहा है। यहां शरीर को जमा देने वाली ठंड के बावजूद जवान पूरी मुश्तैदी के साथ डटे हुए हैं। रात से ही नैनीताल का मौसम बदलने लगा था। सुबह ऊंचाई वाले क्षेत्र में क्षेत्र में हिमपात हुआ।
दिन में ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जले नजर आए। जबकि, सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा रहा। आपको बता दें कि कल यानी कि सोमवार से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आज मौसम का मिजाज बदलने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली।