उत्तराखंड,बॉर्डर 2 के सेट पर सनी देओल से मिले फिल्म विकास परिषद के CEO,

0
11

हरिद्वार,,उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के CEO बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को देहरादून में बॉर्डर 2 के सेट पर सुप्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनी उत्तराखंड की वर्तमान फिल्म नीति देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में से एक मानी जा रही है। इसमें फिल्म निर्माताओं को समय पर शूटिंग की अनुमति, प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय संसाधनों की सहज उपलब्धता मिलती है। सीईओ तिवारी ने कहा कि जिस तरह का सकारात्मक और सहज माहौल यहां फिल्म यूनिट को मिल रहा है, वह राज्य को फिल्म निर्माण के लिए एक मजबूत बनाता है। सनी देओल भी इस दौरान काफी सहज और उत्साहित नजर आए।

बॉर्डर-2 की बात करें तो यह फिल्म जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बन रही है। केसरी फेम अनुराग सिंह इसके निर्देशक हैं और इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे प्रमुख कलाकार शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here