हरिद्वार, भारतीय जनता पार्टी मे प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फेरबदल किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बदरीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को भाजपा उत्तराखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीते बुधवार को दिल्ली में भाजपा के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद राजनीति में उतार-चढ़ाव को लेकर अटकलें शुरू हो गई थी वही हरिद्वार से 5 बार विधायक बने मदन कौशिक को उत्तराखंड का प्रदेश बनाया गया था लेकिन आज उन्हें इस पद से छुट्टी दे दी गई है
निर्वमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कार्यकाल खत्म होने से करीब ढाई माह पहले ही पार्टी संगठन में हुए इस बदलाव के राजनीति गलियारों में कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए इस बदलाव को किया गया है।