हरिद्वार, डोईवाला के टोल टैक्स के पास यूपी रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई जिससे बस में चीख-पुकार मच गई बस के अंदर 37 लोग सवार थे गनीमत रही कि कोई भी हादसे का शिकार नहीं हुआ अमरोहा डिपो की बस देहरादून से बरेली जाने के लिए रवाना हुई थी
मिली जानकारी अनुसार डोईवाला क्षेत्र में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास यूपी रोडवेज बस मे अचानक आग लग गई। जिस वक्त बस मे आग लगी उस समय बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं। बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वही ड्राइवर की सूझबूझ के चलते धुआं उठता देख चालक ने तुरंत बस रोकी और सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारा।जिसके चलते सभी सवारियों जान बचा ली गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया।